वॉट्सऐप पर सिक्योरिटी होगी और भी मजबूत

वॉट्सऐप पर यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अनेकों फीचर पेश किए जाते हैं। जिनमें से कुछ के बारे में आप जानते होंगे। हम आपको इस लेख में WhatsApp IP Protect Feature को इनेबल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपकी सिक्योरिटी और भी मजबूत हो जाएगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। वीडियो-फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स भी रोलआउट किए जाते हैं।

मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म की तरफ से यूजर्स की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए आईपी प्रोटेक्ट फीचर पेश किया जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप WhatsApp को और भी सिक्योर कर सकते हैं। इस लेख में फीचर यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं।

ऐसे इनेबल करें WhatsApp IP Protect Feature

अगर आप इस फीचर को इनेबल करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

स्टेप 1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप को ओपन करें।

स्टेप 2- इसके बाद थ्री डॉट्स वाले आईकन पर टैप करें।

स्टेप 3- सबसे नीचे सेटिंग वाला ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4- इसके बाद प्राइवेसी वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5- यहां आपको एडवांस्ड सेटिंग वाला ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक करना है।

स्टेप 6- Protect IP address in calls पर टैप करके इसे ऑन कर देना है।

क्या हैं इस फीचर के फायदे

वॉट्सऐप पर मिलने वाले इस फीचर को ऑन करने से आपकी सिक्योरिटी तो मजबूत होती ही है साथ ही कुछ और फायदे भी मिलते हैं।

प्राइवेसी होगी सिक्योर: वॉट्सऐप पर कॉलिंग के दौरान आपका आईपी एड्रेस सिक्योर रहता है।

सिक्योर लोकेशन: अगर कोई आपको ट्रैक करना चाहता है तो ये फीचर ऑन होने की वजह से वह पता नहीं कर पाएगा।

टाइट सिक्योरिटी: सिक्योरिटी के नजरिये वॉट्सऐप यूजर्स को एक एक्स्ट्रा लेयर मिल जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com