बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ठीक एक साल पहले ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती दिखी थीं तो वहीं अब उनकी मोस्ट अवेटड फिल्म ‘फन्ने खां’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं।ऐश्वर्या के लुक को KriArj Entertainment ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर में ऐश्वर्या मिलिट्री जैकेट के साथ ब्लैक टॉप और जींस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही गॉगल्स उन पर जच रहे हैं।
कुछ दिन पहले ऐश्वर्या के इसी लुक की एक तस्वीर वायरल हुई थी। उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। बतौर फिल्ममेकर उनकी यह पहली फिल्म होगी। वहीं ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्म बनाने वाले राकेश ओम प्रकाश मेहरा प्रेरणा अरोड़ा के साथ मिलकर फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म इस साल के आखिर तक रिलीज हो सकती है।