H5N1 Bird Flu बर्ड फ्लू महामारी के खतरे को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसके फैलने की संभावना तेजी से बनी हुई है। अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के हर राज्य में जंगली पक्षियों के साथ-साथ वाणिज्यिक पोल्ट्री (commercial poultry) और अपने घरों के बैक्यार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है।
‘कोरोना’ का नाम सुनते ही हम कांप से जाते हैं। कोरोना ने सबको बीमार करने के साथ-साथ दुनिया की रफ्तार को भी थाम दिया था। इस बीमारी से अभी भी दुनिया उबर नहीं पाई है। कोरोना के खौफ के बीच वैज्ञानिकों ने एक और महामारी की चेतावनी दी है।
विशेषज्ञों ने बर्ड फ्लू को लेकर चेतावनी दी है। साथ ही उनका कहना है कि बर्ड फ्लू से उत्पन्न होने वाली महामारी कोरोना से 100 गुना ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
कोरोना से ज्यादा खतरनाक हो सकता है Bird Flu
एक्सपर्ट का मानना है कि बर्ड फ्लू महामारी के खतरे के फैलने की संभावना तेजी से बनी हुई है। अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के हर राज्य में जंगली पक्षियों के साथ-साथ वाणिज्यिक पोल्ट्री (commercial poultry) और अपने घरों के बैक्यार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है।
अमेरिका में आने लगे बर्ड फ्लू के मामले
अमेरिका के चार अलग-अलग राज्यों में स्तनधारी जानवरों के साथ कई मवेशियों के झुंड संक्रमित पाए गए। जानवरों के अलावा टेक्सस के एक डेयरी कर्मचारी ने भी यह वायरस पाया गया है। इस तरह से बर्ड फ्लू के केस आने पर वैज्ञानिकों के साथ-साथ दुनिया के लिए ही बेहद चिंता का विषय बन गई हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट ने डेली मेल के हवाले से यह खबर दी कि पिट्सबर्ग के जाने-माने बर्ड फ्लू शोधकर्ता सुरेश कुचिपुड़ी ने हाल ही में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि यह वायरस कई सालों और शायद दशकों से महामारी सूची में सबस ऊपर है।