टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के दौरे पर नहीं जाएंगे. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने खुद दी है. कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा थी कि क्या वह वेस्टइंडीज टूर पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे कि नहीं लेकिन अब इन चर्चाओं पर विराम लग गया है.

बीसीसीआई ने बताया, ”एमएस धोनी ने खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है क्योंकि वो पैरामिलिटरी रैजिमेंट के साथ अगले दो महीने बिताएंगे. ऐसी स्थिति में वह वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं हो सकते. धोनी ने रविवार को चयन समिति की बैठक से पहले बीसीसीआई को अपना फैसला सुनाया. महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल का रैंक दिया गया था.
धोनी विश्वकप में स्लो बैटिंग के वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहे थे. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा ता कि क्या धोनी अब क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर चर्चा शुरू हो गई है. टीम मैनेजमेंट ने यह साफ कर दिया है कि उनसे धोनी ने संन्यास लेने के बारे में बातचीत नहीं की है. खबरों की माने तो चयनकर्ताओं के पास भविष्य के लिए उनका विकल्प ढूंढने के लिए वेस्टइंडीज का टूर अच्छा मौका है और वे युवा ऋषभ पंत को मौका दे सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal