New Delhi : अपने पहले मैच में मेजबान और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को शिकस्त देकर विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ भी विजयी क्रम बरकरार रखने उतरेगी।
लगातार सात अर्धशतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली कप्तान मिताली राज के नेतृत्व में भारतीय टीम अभी जबरदस्त फार्म में है। भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकती थी, क्योंकि उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 35 रन से मात दी। वहीं वेस्टइंडीज को अपने शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हरफनमौला प्रदर्शन किया और खेल के सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। पहले तो बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन विकेट पर 281 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 47.3 ओवर में 246 रन पर समेट दिया। इसमें टीम की क्षेत्ररक्षकों ने अच्छा योगदान करते हुए चार खिलाडिय़ों को रन आउट किया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86), मिताली राज (71) और हरमनप्रीत कौर (नाबाद 24 ) सभी ने बल्ले से धमाल किया।
गेंदबाजी में ऑफ ब्रेक गेंदबाज दीप्ति शर्मा 47 रन देकर तीन विकेट, मध्यम गति की शिखा पांडे 35 रन देकर दो विकेट और लेग स्पिनर पूनम यादव 51 रन देकर एक विकेट ने इंग्लैंड को समेटने में अपनी भूमिकाएं अदा कीं।
भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, एकता बिष्ट, सुषमा वर्मा, मानसी जोशी, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, नुजहत परवीन।
वेस्टइंडीज: स्टेफनी टेलर, मेरिसा एगुलेरिया, रेनीस बोयसे, शर्मिला कोनेल, शानेल डाले, डी डोटिन, एफी फ्लेचर, कियाना जोसफ, किशोना नाइट, हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, चेडीन नेशन, अकीरा पीटर्स, शकीरा सेलमान, फेलिसिया वाल्टर्स।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal