वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड : चौथे वनडे में लगी छक्कों की झड़ी, ध्वस्त हुए कई विश्व रिकॉर्ड

 वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए चौथे वनडे में छक्कों की झड़ी लग गई। इस मैच में रनों का अंबार लगा और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड टूटते रहे। गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई और बल्लेबाजों ने रनों की फसल काटी। इस मैच में एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्कों और मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ। इंग्लैंड ने इस मैच को 29 रनों से जीत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई।

विंडीज को पीछे छोड़ा इंग्लैंड ने :

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर 6 विकेट पर 418 रन बनाए। इस दौरान इंग्लिश टीम की तरफ से 24 छक्के लगाए जो किसी वनडे इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विंडीज टीम के नाम था जब 7 दिन पहले (20 फरवरी 2019 को) ब्रिजटाउन में इस सीरीज के पहले मैच में उसकी तरफ से 23 छक्के लगाए गए थे। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 12 छक्के, इयोन मॉर्गन ने 6, जॉनी बेयरस्टो ने 4 और एलेक्स हेल्स ने 2 छक्के लगाए। जोस बटलर ने 150 रन बनाए।

एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के :

इंग्लैंड के विशाल स्कोर (418/7) का विंडीज ने दमदार तरीके से जवाब दिया लेकिन उसकी पारी 48 ओवरों में 389 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज की तरफ से भी छक्कों की झड़ी लगी। विंडीज की तरफ से 22 छक्के लगाए गए। इस तरह इस मैच में कुल 46 छक्के लगे और किसी इंटरनेशनल वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड इस मैच के नाम दर्ज हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में 2 नवंबर 2013 को हुए वनडे के नाम दर्ज था, उस मैच में 38 छक्के लगाए गए थे। विंडीज की तरफ से क्रिस गेल ने 14, डैरेन ब्रावो ने 4, कार्लोस ब्रैथवेट ने 2 और शाई होप और शिमरोन हेटमायर ने 1-1 छक्के लगाए। क्रिस गेल 162 रनों की पारी के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com