वेस्‍टइंडीज ने ऐतिहासिक पाकिस्‍तान दौरे के लिए किया टीम का एलान

वेस्‍टइंडीज ने अगले महीने पाकिस्‍तान दौरे के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। वेस्‍टइंडीज टीम में आमिर जांगू को पहली बार मौका दिया गया है। वेस्‍टइंडीज की टीम पाकिस्‍तान दौरे पर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलेगी।

कैरेबियाई टीम में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती की वापसी हुई है, जो पिछले महीने बांग्‍लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में हिस्‍सा नहीं ले सके थे। क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के मुताबिक शमार जोसेफ पिंडली में चोट के कारण टीम से बाहर हैं और वो इस महीने बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्‍सा नहीं ले पाएंगे। अल्‍जारी जोसेफ अन्‍य प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्‍ध नहीं रह पाएंगे।

आमिर जांगू का धमाकेदार प्रदर्शन

आमिर जांगू ने 2023-24 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अपना स्‍थान राष्‍ट्रीय टीम में बनाया। 5 चार दिवसीय मुकाबलों में 63.50 की औसत से उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया। वह त्रिनिदाद एंड टोबागो के सर्वश्रेष्‍ठ रन स्‍कोरर रहे।

इसके अलावा जांगू का वनडे प्रारूप में भी प्रदर्शन शानदार रहा। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने डेब्‍यू मैच में शतक जमाकर वेस्‍टइंडीज को यादगार जीत दिलाई।

वेस्‍टइंडीज के हेड कोच का बयान
मोती के दोबारा जुड़ने से स्पिन आक्रमण मजबूत हुआ जबकि जांगू का चयन घरेलू क्रिकेट में निरंतर बेहतर प्रदर्शन के कारण हुआ। वह स्पिन गेंदबाजी का भी मजबूती से सामना करते हैं। पाकिस्‍तान के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए हमारा ध्‍यान अपनी ताकत बनाने का है। 2024 की सफलता को आगे लेकर जाना है।

ज्‍यादा बदलाव नहीं
बहरहाल, वेस्‍टइंडीज टीम में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुए हैं। क्रैग ब्रेथवेट टीम की कमान संभालेंगे जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोशुआ डी सिल्‍वा उप-कप्‍तान होंगे। मिकेल लुईस, एलिक एथांजे, केसी कार्टी और जस्टिन ग्रीव्‍स बल्‍लेबाजी क्रम संभालेंगे। केमार रोच तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभालेंगे, जिन्‍हें जायडेन सील्‍स और एंडरसन फिलिप का समर्थन मिलेगा।

वेस्‍टइंडीज का ऐतिहासिक दौरा
वेस्‍टइंडीज की टीम 18 साल में पहली बार पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। इससे पहले नवंबर 2006 में वेस्‍टइंडीज ने पाकिस्‍तान में टेस्‍ट सीरीज खेली थी। इसके बाद 2016 में यूएई में दोनों देशों के बीच टेस्‍ट सीरीज खेली गई थी।

इस सीरीज के साथ ही मौजूदा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की भी समाप्ति होगी। 15 सदस्‍यीय कैरेबियाई टीम 2 जनवरी को पाकिस्‍तान के लिए रवाना होगी और 6 जनवरी को इस्‍लामाबाद पहुंचेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्‍ट कराची में 16-20 जनवरी तक आयोजित होगा। इसके बाद 24-28 जनवरी तक मुल्‍तान में दूसरा टेस्‍ट खेला जाएगा।

वेस्‍टइंडीज का टेस्‍ट स्‍क्‍वाड
क्रैग ब्रेथवेट (कप्‍तान), जोशुआ डी सिल्‍वा (उप-कप्‍तान), एलिक एथांजे, केसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्‍स, कावेम होज, टेविन इमलाच, आमिर जांगू, मिकेल लुईस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, केविन सिंक्‍लेयर, जायडेन सील्‍स और जोमेल वॉरिकन।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com