वेस्टइंडीज की टीम से क्रिस गेल समेत कई खिलाड़ियों की छुट्टी हो गई है। वेस्टइंडीज की टीम भारत आ रही है। भारत में वेस्टइंडीज की टीम पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी, उसके बाद भारत से कैरेबियाई टीम को वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। उधर, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
वेस्टइंडीज की टीम से सलामी तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल, धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और शेनन गैब्रियल की छुट्टी हो गई है। इन तीनों खिलाड़ियों को किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में साफ कह सकते हैं कि क्रिस गेल का खेल समाप्त हो गया है।
कई बार संन्यास से मुकरने वाले क्रिस गेल अब शायद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में नज़र आएं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट से पहले ही वे बाहर चल रहे थे और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनको विदाई मिली थी, लेकिन एक बयान में उन्होंने कहा था कि वे आगे भी क्रिकेट खेल सकते हैं।
इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर शतक ठोकने के साथ-साथ कई और धमाकेदार पारियां खेलने वाले ब्रैंडन किंग को टी20 और वनडे टीम में जगह मिली है।
ब्रैंडन किंग के अलावा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भी टीम में जगह मिली है, जो इससे पहले टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साथ ही हेडन वाल्श की भी वापसी टीम में हुई है।
टीमें इस प्रकार
जेसन होल्डर (कप्तान), शाइ होप, जोन चैंपबेल, क्रेग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमायर, शामर्ह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डॉरिच, सुनील एब्रिस, जोमेल वॉरिकन, रकीम कोर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल और अल्जारी जोसेफ।
वनडे टीम
किरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, सुनील एंब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड।
किरोन पोलार्ड(कप्तान), निकोलस पूरन, ईवन लुईस, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, शेरफन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, लेंडल सिमंस, फैबियन एलेन, हेडन वाल्श Jr., खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ।