वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। वेस्टइंडीज जिन दो टी20 विश्व कप (2012, 2016) के फाइनल में पहुंचा उनमें सैमुअल्स ने टीम की तरफ से सर्वाधिक स्कोर बनाया था।

उनका करियर विवादों से भी घिरा रहा। भ्रष्टाचार के लिए उन पर दो साल का प्रतिबंध भी लगा था। क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुख्य कार्यकारी जॉनी ग्रेव ने पुष्टि की है कि सैमुअल्स ने जून में ही अपने संन्यास से बोर्ड को सूचित कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में खेला था।
इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैचों में 11,000 से अधिक रन बनाने के साथ ही 150 से अधिक विकेट भी चटकाए हैं। सैमुअल्स आईपीएल के अलावा विभिन्न टी20 लीग में भी खेलते रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal