मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेमी जोड़े ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर समाज के सामने मिसाल पेश की है. मिसाल पेश करने वाले इस प्रेमी जोड़े में दुल्हन किन्नर, जबकि दूल्हा पुरुष है. दुल्हन जया ने दूल्हे जुनैद के साथ बिजासन माता मंदिर में 7 फेरे लिए हैं. बता दें हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद यह जोड़ा मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह भी करेगा. इस अनूठी शादी में जहां दुल्हन के परिजन काफी खुश हैं, तो दूल्हे के परिजन इस शादी से खासे नाराज हैं. जोड़े ने बताया कि करीब साल भर पहले दोनों पातालपानी में मिले थे, वहां इनकी दोस्ती हुई, जो कि कुछ दिनों बाद प्यार में बदल गई और 15 दिन पहले जुनैद ने जया को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे जया ने स्वीकार कर लिया.
इसके बाद दोनों ने अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए महोब्बत के दिन यानी वेलेंटाइन डे का चयन किया और अपने कुछ परिजन और दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी कर ली. शादी के बाद यह जोड़ा खासा खुश नजर आ रहा है. जुनैद ने जीवन भर जया से प्यार करने की बात कहने के साथ ही हमेशा उसे खुश रखने की बात कही है. साथ ही अपने माता पिता से शादी एक्सेप्ट करने की गुजारिश की है. जुनैद ने अपने माता-पिता से जया को स्वीकार करने की बात कहते हुए कहा कि ‘मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार मुझे और जया को स्वीकार कर ले, लेकिन अगर वे लोग ये रिश्ता कुबूल नहीं करते हैं तो मैं अपनी पत्नी के साथ रहूंगा.’