वेलेंटाइन डे पर कपल्स के लिए ने पेश किया Domino’s ने अनोखा गिफ्ट ,मिलेगी डायमंड रिंग

इस साल वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर डोमिनोज ऑस्ट्रेलिया (Domino’s Australia) ने कपल्स के लिए एक अनोखा गिफ्ट पेश किया है. इस गिफ्ट के तहत एक लकी पिज्जा लवर को $9,000 (करीब 65 लाख रुपये) की एंगेजमेंट रिंग दी जाएगी. इस खास एंगेजमेंट रिंग को डोमिनोज ने पिज्जा के स्लाइस के आकार के रूप में ही डिजाइन किया है. इसे बनाने में ‘चीज’ और ‘पेपेरोनी’ रूबीज का इस्तेमाल किया गया है. यह रिंग इस वेलेंटाइन डे के मौके पर किसी लकी लड़की के हाथों में पहना दी जाएगी.

पिज्जा स्लाइस के आकार की इस रिंग पर एक कैरेट से ज्यादा वजनदार डायमंड का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत अच्छे खासे लोगों के जेब से बाहर है. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस रिंग को पाने के लिए सभी प्रतिभागियों को एक 30 सेकंड का वीडियो बनाना होगा जिसमें उन्हें ये बताना होगा कि वह अपनी एंगेजमेंट में डोमिनोज के पिज्जा को किस तरह से शामिल करेंगे.

सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की होगी घोषणा
इसके लिए प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वीडियोज भेजने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2020 है. 14 फरवरी 2020 को सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की घोषणा की जाएगी ताकि कपल के लिए सरप्राइज बना रहे. आपको बता दें कि डोमिनोज के इस पिज्जा रिंग को लेकर ट्विटर पर मीम्स और जोक्स बनाए जा रहे हैं

एक यूजर ने लिखा है- ‘मुझे उम्मीद है कि मैं ही जीतूंगा. मैं पिछले 9 साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हूं पर अब तक उसे कोई रिंग देने में सक्षम नहीं हो पाया. यह पिज्जा रिंग मेरी मदद करेगा और हमारे रिश्ते को खास बनाएगा क्योंकि हमें पिज्जा खाना पसंद है और हम भूखों की तरह पिज्जा खा जाते हैं.’ वहीं पिज्जा रिंग के बारे में एक और यूजर ने लिखा है- ‘मुझे लगता है रिंग के स्लाइस के ऊपर एक पाइनएप्पल का टुकड़ा भी होना चाहिए था.’

सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की होगी घोषणा
इसके लिए प्रतिभागियों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वीडियोज भेजने की आखिरी तारीख 12 फरवरी 2020 है. 14 फरवरी 2020 को सीक्रेट तरीके से विनर के नाम की घोषणा की जाएगी ताकि कपल के लिए सरप्राइज बना रहे. आपको बता दें कि डोमिनोज के इस पिज्जा रिंग को लेकर ट्विटर पर मीम्स और जोक्स बनाए जा रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है- ‘मुझे उम्मीद है कि मैं ही जीतूंगा. मैं पिछले 9 साल से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हूं पर अब तक उसे कोई रिंग देने में सक्षम नहीं हो पाया. यह पिज्जा रिंग मेरी मदद करेगा और हमारे रिश्ते को खास बनाएगा क्योंकि हमें पिज्जा खाना पसंद है और हम भूखों की तरह पिज्जा खा जाते हैं.’ वहीं पिज्जा रिंग के बारे में एक और यूजर ने लिखा है- ‘मुझे लगता है रिंग के स्लाइस के ऊपर एक पाइनएप्पल का टुकड़ा भी होना चाहिए था.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com