अनुष्का शर्मा की फिल्म परी इस साल होली के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एक हॉरर फिल्म है और इसमें अनुष्का डेविल की भूमिका में नजर आएंगी. अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है.
एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया टीजर रिलीज करते हुए लिखा ‘विल यू बी हर वेलेंटाइन’. टीजर में अनुष्का और परमब्रत चटर्जी हैं. वो परमब्रत को आई लव यू कहती हैं. जिसपर एक्टर एक हल्की सी मुस्कान देकर टीवी देखने लग जाते हैं. इसी के ठीक बाद टीजर में अनुष्का का खून से सना लुक डरावना लुक सामने आता है.