वुमेन आइपीएल 2020 में 4 टीमें हिस्सा लेंगी और 7 मैच खेले जाएंगे: BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में जिस तरह भारतीय टीम और विदेशी टीमों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। उसी तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दो सालों से महिला टीमों के बीच वुमेन आइपीएल शुरू किया है, जिसे वुमेंस टी20 चैलेंज नाम दिया गया है।

हर बार वुमेंस टी20 चैलेंज बड़ा होता जा रहा है। वुमेंस टी20 चैलेंज या फिर यू कहें कि वुमेन आइपीएल 2020 किस जगह खेला जाएगा, इसका खुलासा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने कर दिया है।

महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआइ ने वुमेंस टी20 चैलेंज 2020 का ऐलान किया है। इस बार इस महिला टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार है जब वुमेन आइपीएल में 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

बीसीसीआइ ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वुमेंस टी20 चैलेंज का तीसरा सीजन फिर से जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उस समय खेला जाएगा, जब आइपीएल 2020 के क्वालीफायर्स मैच होंगे।

बता दें कि साल 2018 में पहला वुमेंस टी20 चैलेंज हुआ था, जिसमें सिर्फ दो टीमें थीं और दोनों टीमों के बीच सिर्फ एकमात्र मैच खेला गया था। वहीं, पिछले साल यानी 2019 में बीसीसीआइ ने वुमेंस टी20 चैलेंज में तीन टीमों को शामिल किया और तीनों टीमों के बीच फाइनल समेत कुल चार मैच खेले गए। रोचक बात ये है कि वुमेंस टी20 चैलेंज 2019 का फाइनल मुकाबला आखिरी समय तक चला था, जिसे अच्छी खासी टीआरपी मिली थी।

2020 के इस सीजन में कुछ खास नहीं है, लेकिन इसमें 4 टीमों को शामिल किया गया है। चार टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत के अलावा कुछ अन्य देशों की महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

बता दें कि साल 2018 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एकमात्र मैच में 3 विकेट से हराया था। वहीं, 2019 के वुमेंस टी20 चैलेंज की विजेता टीम भी सुपरनोवाज रही थी, जिसने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम को 4 विकेट से मात दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com