सुंदर दिखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। बेदाग और ग्लोइंग चेहरा भला कौन नहीं पाना चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए लोग न जाने कौन-कौन से ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। मार्केट में एक नया तरह का ब्यूटी टिप ट्रेंड कर रहा है। आज जिस ब्यूटी ट्रीटमेंट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, वियतनाम में पुरुष और महिलाओं में सुंदर दिखने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यहां पुरुष और महिलाएं ग्लोइंग और सुंदर त्वचा पाने की होड़ में चेहरे को जलाने तक के लिए तैयार हैं। इसके चलते स्पा और सैलून में फायर ट्रीटमेंट या फायर थैरेपी को तरजीह दी जा रही है। इसके लिए चेहरे पर एक टॉवल डालकर उस पर आग लगाई जाती है। ऐसा करीब 30 सेकंड से एक मिनट तक किया जाता है। 
दावा किया जा रहा है कि फायर थैरेपी से न केवल आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि सिरदर्द, अनिद्रा, शरीर के दर्द जैसी समस्या से निजात मिलती है और पाचन तंत्र ठीक रहता है। सोशल मीडिया में इस थैरेपी की वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देख सकते है कि लोगों में फायर थैरेपी का क्रेज देख सकते हो।
जिसे पति समझकर रातभर मनाती रही सुहागरात, लाइट जली तो खुली की खुली रह गयी आंखे
बताया जा रहा है कि फायर ट्रीटमेंट के लिए एक खास तकनीक अपनाई जाती है। इसमें अल्कोहल छिड़के हुए टॉवल से चेहरे को अच्छी तरह ढंक दिया जाता है। चेहरे को आग से किसी तरह का नुकसान न पहुंचे, इसलिए एक अन्य टॉवल को भी नीचे रखा जाता है। अभी तक ट्रीटमेंट से किसी को भी नुकसान होने की खबर नहीं मिली है।
थैरेपिस्ट की मानें तो फायर ट्रीटमेंट से चेहरे की कोशिकाओं में वाइब्रेशन होता है, जिससे कोशिकाएं जीवंत हो जाती हैं और आप सुंदर दिखने लगते हैं। टॉवल पर डालने के लिए जिस अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है, उसे स्पेशल एलिग्जर कहते हैं।
फायर ट्रीटमेंट के जरिए से त्वचा की झुर्रियां कम की जा सकती हैं। यह थैरेपी चेहरे के अलावा शरीर के किसी भी हिस्से पर दी जा सकती है। साथ ही इस थैरेपी से मोटापे और बुखार का इलाज भी किया जा सकता है। चीन में इसे फ्लेम फेशियल (हुओ लियाओ) भी कहा जाता है। इस थैरेपी को लेने वाले कई लोगों में इसे लेकर एक सकारात्मक प्रतिक्रिया है।
थैरेपिस्ट के अनुसार, ये ट्रीटमेंट पूरी तरह से सुरक्षित होता है क्योंकि इसे प्रशिक्षित थैरेपिस्ट द्वारा ही किया जाता है। टॉवल में कितनी मात्रा में अल्कोहल डाला जाएगा, इसे कितनी देर तक स्किन पर रखना है। ये सब पहले से निश्चित होता है। इस थैरेपी से स्किन को एक तरह की गरमाहट मिलती है, जलन नहीं होती। वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाएं। 
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
