पुलवामा आतंकी हमले के बाद जारी बयानों के कारण नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध हो रहा है। देखा जाए तो सिद्धू शुरू से ऐसे नहीं थे। क्रिकेट मैचों के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कई बार गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। सिद्धू और पाकिस्तानी क्रिकेटर आमिर सोहेल का एक किस्सा आज भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में है। जानिए उसी घटनाक्रम के बारे मेंं और देखिए वीडियो –
यह तब की बात है, जब इस सरदार को ‘एंग्री यंग मैन’ कहा जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में सिद्धू और सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे। आकिब जावेद बॉलिंग पर थे। सिद्धू ने शॉट मारा, जिसके बाद वकार यूनुस आकर सिद्धू से कहने लगे, “ओये सरदारा! सिद्धा खेल। आड़ा-तिरछा ना खेल।”
सिद्धू को मालूम था कि वकार की एक उंगली छोटी थी। उन्होंने वकार से कहा, “ओये उंगली कट्या, पूरा टुंडा करके दावांगा तेन्नू।” इस बात पर पाकिस्तानी कप्तान आमिर सोहेल बीच में आ गए। वो बोले, “ओये सरदार! बंदा बन जा।”
सिद्धू को गुस्सा दिलाने के लिए इतना काफी था। वो आमिर सोहेल की तरफ बल्ला उठाकर चल पड़े। सोहेल को लगा वो उन्हें सच में पीट देंगे। उन्होंने फौरन सिद्धू को शांत करवाया। खास बात ये है कि इस दौरान दूसरे एंड पर सचिन खड़े बस चिल्लाते रहे, “ओ शेरी! ओ शेरी! जाने दे!”