हांगकांग में 24 साल के एक युवक अपनी लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार से उतरता है। फेसबुक लाइव वीडियो (Facebook Live Video) शुरू करता है। कुछ सेकेंड पर इंट्रोडक्शन देकर छत से लाखों रुपये उड़ा देता है। बताया जा रहा है कि वोंग चिंग-किट नाम के युवक ने शनिवार को गरीबों की मदद के लिए उसने 20 हजार पाउंड ( करीब 18 लाख रुपए) के नोट हवा में उड़ा दिए। ऐसा करके वह लोगों की नजर में हीरो बनना चाहता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉन्ग ने अपना पैसा क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में लगा दिया है। आसमान से उड़ते हुए नोटों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। उड़ते हुए इन नोटों को नीचे खड़े दर्जनों लोग बटोरने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस घटना के बाद वोंग चिंग-किट नाम के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन वॉन्ग ने अपनी गिरफ्तारी को अपने फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया। इस वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर कि गई जिसमें नोटों को नीचे गिरते हुए दिखाया गया। वहीं, वॉन्ग का कहना है कि वो अमीरों को लूट कर गरीबों की मदद करना चाहता है। इस वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर कि गई जिसमें नोटों को नीचे गिरते हुए दिखाया गया। वहीं, वॉन्ग का कहना है कि वो अमीरों को लूट कर गरीबों की मदद करना चाहता है।
सपने में देखी हीरो बनने की तरकीब
वोंग ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सपना देखा था कि नोट उड़ाकर गरीबों का हीरो बन सकता है, इसलिए उसने अपने घर की छत से नोट उड़ाए। इसके जरिए वह गरीबों की मदद करना चाहता था।
मोजे सूंघने की आदत ने पहुचाया अस्पताल, हुई ऐसी बीमारी, सुनकर उड़ जायेंगे होश
युवक का दावा है कि वह बिटकॉइन के जरिए अमीरों को ठगता है। उसने कितने नोट उड़ाए, इस बात की जानकारी पुलिस ने नहीं दी। लेकिन स्थानीय मीडिया का दावा है कि वोंग ने 20 हजार पाउंड से ज्यादा को नोट उड़ाए हैं। इतनी रकम के नोट वह अपनी कार में लेकर पहुंचा था।