अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को अपने भोजन में मीठे की खवाहिश होती हैं और इसके लिए वे कई तारा के पकवान खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी गुलगुले ट्राई करें हैं जो कि मीठे का मजा देंगे। आज हम आपको गुलगुले बनाने की स्पेशल Recipe के बारे में ही बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री
– गेहूं का आटा (02 कप)
– शक्कर/गुड़ (1/2 कप)
– तिल (01 एक बड़ा चम्मच)
– घी (01 बड़ा चम्मच)
– तेल/घी (तलने के लिये)
– सबसे पहले आटे को छान लें।
– इसके बाद 1/2 कप पानी में गुड/शक्कर घोल कर डालें।
– साथ ही इसमें एक बड़ा चम्मच घी और ज़रूरत भर का पानी मिलायें।
– पकौड़े के घोल जैसा फेंट लें।
– आटे को 15 मिनट के लिए ढ़क कर रख दें।
– 15 मिनट के बाद आटे में तिल डालें और एक बार और उसे फेंट लें।
– इसके बाद कढ़ाई में तेज आंच पर तेल/घी गर्म करें।
– जब तेल गर्म हो जाए, आंच को मध्यम कर दें।
– अब हाथ में थोड़ा सा आटे का घोल लेकर तेल में डालें।
– कढ़ाई में जितने गुलगुले (पुए) आ सकें, उतने डालें और फिर इन्हें लाल होने पर प्लेट में निकाल लें।
– अब आपकी गुलगुले बनाने की विधि कम्प्लीट हुई।
– आपके स्वाद से भरपूर मीठे पुए तैयार हैं।
– इन्हें सर्विंग प्लेट में निकालें और चाय के समय अपने पूरे परिवार के साथ आनंद लें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal