विश्व महिला दिवस : दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पंजाब के अलग-अलग इलाकों से सोमवार को दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और आंदोलन में शामिल हुईं.

सोमवार को महिला दिवस के मौके पर किसान आंदोलन वाली जगह पर खास तैयारी की गई, जहां महिलाओं की भागेदारी को आंदोलन में बढ़ाया गया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से महिलाएं यहां पर पहुंचीं.

पंजाबी अदाकारा सोनिया मान भी यहां पर मौजूद रहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाओं को जुड़ना चाहिए और किसानों की इस लड़ाई को सफल बनाना चाहिए.

महिला दिवस के मौके पर टिकरी बॉर्डर पर महिलाओं को खास तरीके की मेहंदी भी लगाई गई, जिसे इंकलाब की मेहंदी कहा जा रहा है. महिलाएं इस दौरान अपने हाथों पर इंकलाब जिंदाबाद, महिला एकता जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद जैसे नारों को लिखवा रही हैं.

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ सौ दिन से अधिक से किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शनकारी तीन महीने से डटे हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या में महिला किसान भी शामिल हैं. महिलाएं यहां पर प्रदर्शन करने, भाषण और आंदोलन की व्यवस्था करने में बड़ी भूमिकाएं निभा रही हैं.

अगर किसान आंदोलन की बात करें तो अब किसानों की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. किसान नेता राकेश टिकैत भी कई महासभाओं में शामिल हो रहे हैं. हालांकि, इनके अलावा राजनीतिक दलों द्वारा भी किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com