टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम मानी जा रही पांच मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शुक्रवार को आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया का सामना खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित न्यूजीलैंड टीम से होगा। कीवी खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल पिचें भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेने को तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने के महज पांच दिन बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलने जा रही है। अन्य विदेशी दौरों के मुकाबले इस टूर में भारतीय टीम को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है।
भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंची, बुधवार को आराम किया और मैच से एक दिन पहले नैट प्रैक्टिस की। अक्तूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर टीम इंडिया लगातार प्रयोग करने से हिचकिचा नहीं रही है।