उत्तर प्रदेश के कानपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखनऊ की घटना के लिए पूरी पुलिस को जिम्मेदार ठहराना गलत है। घटना के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई जारी है। भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। पुलिस ने कई अपराधियों को उनकी भाषा में जवाब दिया है। प्रदेश को अपराधमुक्त करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।

विकास भवन में जिले में जारी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर से शहरी और ग्रामीण दोनों जगह प्रधानमंत्री आवास देने का काम शुरू हो जाएगा। जहां मकान अभी नहीं बने हैं, उनका आवंटन पत्र जारी किया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal