New Delhi: बाहुबली के सामने अब तक कई बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई लेकिन सभी ने कुछ दिनो में ही दम तोड़ दिया। बाहुबली 2 के तीन महीने बाद रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा कुछ फॉर्म ने नजर आ रही है।
वहीं साउथ के सुपरस्टार अजीत कुमार की तमिल फिल्म ‘विवेगम’ भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। बता दें कि इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय खास रोल मे ंनजर आ रहे है। चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर ‘विवेगम’ ने पहले हफ्ते ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने शनिवार तक 67.92 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है। यह फिल्म चेन्नई में इस साल की पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले हफ्ते फिल्म ने 5.75 करोड़ की कमाई की।
‘विवेगम’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो रही है, जिसका ओपनिंग डे कलेक्शन 25.83 करोड़ है। ओवरसीज मार्केट में फिल्म ने सिर्फ तीन दिन में 18 करोड़ की शानदार कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म ओवरसीज में 68 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी इस कदर है कि यह हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 भी ‘विवेगम’ के वार से बच नहीं पाई। अजीत की फिल्म ने बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाहुबली-2 ने चेन्नई में तीन दिन में 3.24 करोड़ कमाए थे लेकिन ‘विवेगम’ ने 4.28 की जबरदस्त कमाई की।’विवेगम’ तमिल सिनेमा की पहली इंटरनेशनल स्पाइ थ्रिलर है। वहीं इस फिल्म के साथ पहली बार अक्षरा हासन के साथ कमल हासन भी नजर आने वाले है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal