विवाद नहीं बल्कि इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले मस्ती करते दिखे कुंबले-कोहली

नई दिल्ली : चैंपियन ट्रॉफी का आज भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर दोनों देशो की टीम तैयार है.

विवाद नहीं बल्कि इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले मस्ती करते दिखे कुंबले-कोहली

2 प्रैक्टिस मैच जीतने वाली विराट सेना पाकिस्तान को हराकर चैंपियन ट्रॉफी में विजयी आगाज करने के लिए मैदान में उतरेगी. वही पाकिस्तान भी आत्मविश्वास से लबरेज है और भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. इस मैच से पहले कल के दिन दोनों टीम ने नेट प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया. इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाडी रिलेक्स के मूड में मस्ती करते दिखाई दिए.

वही कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच चल रही विवाद की खबरों के बीच कोहली और कुंबले एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दिए. मैच को लेकर टीम में किसी प्रकार का कोई तनाव नज़र नहीं आया. यह मुकाबला आज रविवार दोपहर 3 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार दोनों देशो की आवाम के साथ दुनियाभर के लोगो को है. लिहाजा यह इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला है.

इस मैच से पहले तमाम सुरक्षा के इतंजाम कर लिए गए है. खबरों के मुताबिक विदेश में हो रहे आतंकी हमलो को देखते हुए इस मैच पर आतंकी हमले की भी आशंका है तो वही दूसरी और यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्मिंघम में मैच के दौरान बारिश होने के आसार है . भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के बाद और आतंक के खिलाफ पाकिस्तान को करारा जवाब देने के बाद यह पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है.

चैंपियन ट्रॉफी के आंकड़े पर नज़र डाले तो पाकिस्तान का पलड़ा भरी दिखाई दे रहा है. क्योकि दोनों टीम के बीच चैंपियन ट्रॉफी के अभी तक 3 मुकाबले हुए जिसमे पाकिस्तान ने 2004 और 2009 में 2 मैच जीते है. वही 2013 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com