विराट ने इस तरह बनाया, आईपीएल में अपना रिकॉर्ड…

बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बेंगलोर के कप्तान कोहली ने रविवार को आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। हैदराबाद के खिलाफ इंडियन टी-20 लीग के 54वें मुकाबले में कोहली ने चौका लगाते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मामले में विराट कोहली ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है।

इस तरह बनाया रिकॉर्ड-  विराट से पहले धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए थे। बता दें कि धोनी ने बतौर कप्तान IPL में 4084 रन बनाए हैं, जबकि विराट के नाम अब बतौर कप्तान 4010 रन हो गए हैं। विराट ने IPL के 177 मैचों के 169 पारियों में 5 शतक और 36 अर्धशतक के साथ 5412 रन बनाए हैं। वहीं, चेन्नई के कप्तान धोनी के नाम IPL में 4374 रन दर्ज है।

ऐसा है नया रिकॉर्ड-  धोनी ने इतने रन 186 मैचों के 166 पारियों में बनाए हैं। धोनी के नाम IPL में 23 अर्धशतक दर्ज है। हैदाराबाद के खिलाफ विराट कोहली केवल 7 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए। खलील अहमद ने विराट को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com