भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमें के बीच टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू होने वाली है। दोनों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड इलेवन और भारत के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस खेला गया। यह मैच ड्रॉ पर छूटा। मैच के बाद इस प्रैक्टिस मैच से दूर रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर एक मजेदार फोटो शेयर की है।

इसमें वो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पृथ्वी शॉ के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें सभी खिलाड़ियों ने अजीब चेहरे बनाए हुए हैं। विराट ने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘नया पोस्ट सुंदर दोस्त।’न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में मोहम्मद शमी और पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। भारत ने पहली पारी में सिर्फ 263 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 235 रनों पर समेट दिया।
दूसरी पारी में भारत के बल्लेबाजी ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए। जहां शमी ने न्यूजीलैंड इलेवन की पहली पारी में 17 रन देकर तीन विकेट झटके थे। उनके अगुवाई में न्यूजीलैंड इलेवन की पहली पारी में 235 रनों पर सिमट गई थी। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके जबकि दूसरी में अच्छे रन बनाए। भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है- विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत(विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal