आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सीएसके के खिलाफ नाबाद 90 रन की पारी खेली और अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 4 चौके व 4 जबरदस्त छक्के लगाए। इन चौकें के दम पर अब वो आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली ने इस मामले में गौतम गंभीर और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। हालांकि आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके अभी शिखर धवन के नाम पर है।

विराट कोहली की बात करें तो आइपीएल में उनके चौकों की संख्या अब 493 हो गई है। पहले उन्होंने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ा जिनकी चौकों की संख्या 491 थी और उसके बाद सुरेश रैना की बराबरी कर ली क्योंकि उन्होंने आइपीएल में कुल 493 चौके लगाए हैं। अब विराट और रैना के चौकों की संख्या तो बराबर है, लेकिन विराट ने रैना से कम मैचों में इतने चौके जड़े हैं।
विराट कोहली ने 183 मैचों में 493 चौके लगाए हैं जबकि रैना ने 193 मैचों में 493 चौके लगाए हैं तो मैच के लिहाज से विराट कोहली सुरेश रैना से आगे आ गए हैं और इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन के नाम पर है जिन्होंने 165 मैचों में 537 चौके लगाए हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
शिखर धवन- 165 मैच-534 चौके
विराट कोहली- 183 मैच- 493 चौके
सुरेश रैना- 193 मैच- 493 चौके
गौतम गंभीर- 154 मैच- 491 चौके
डेविड वार्नर- 132 मैच- 477 चौके
रोहित शर्मा- 194 मैच- 446 चौके
विराट ने छक्का लगाने के मामले में रैना को पीछे छोड़ा
विराट कोहली आइपीएल में छक्के लगाने के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए। उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया जिनके 194 छक्के थे। रैना अब छठे नंबर पर आ गए हैं जबकि 197 छक्कों के साथ विराट कोहली अब पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
क्रिस गेल- 125 मैच- 326 छक्के
एबी डिविलियर्स- 160 मैच- 219 छक्के
एम एस धौनी- 197 मैच- 214 छक्के
रोहित शर्मा- 194 मैच- 208 छक्के
विराट कोहली- 183 मैच- 197 छक्के
सुरेश रैना- 193 मैच- 194 छक्के
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal