विराट कोहली की करियर बेस्ट ICC रेटिंग, एशिया में अब सिर्फ संगकारा आगे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. कोहली ने नॉटिंघम में तीसरे टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारी खेली. भारत ने यह टेस्ट 203 रनों से जीता.

बर्मिंघम में पहले टेस्ट में 149 और 51 रनों की पारी खेलने के बाद कोहली ने शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भारत की हार के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण वह दूसरे स्थान पर खिसक गए, लेकिन तीसरे टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्होंने एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. ऑल टाइम रेटिंग प्वाइंट की बात करें, तो अब सिर्फ कुमार संगकाराएशियाई बल्लेबाजों में आगे हैं.

एशियाई बल्लेबाजः ऑल टाइम टॉप रेटिंग प्वाइंट

938 – कुमार संगकारा 2007 में

937 – विराट कोहली 2018 में

933 – मो. यूसुफ 2006 में

916 – सुनील गावस्कर 1979 में

898 – सचिन तेंदुलकर 2002 में

कोहली के अब 937 अंक हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 11वें सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हैं. रेटिंग अंक के मामले में शीर्ष 10 खिलाड़ियों में डॉन ब्रैडमैन (961), स्टीव स्मिथ (947), लेन हटन (945), जैक हॉब्स (942), रिकी पोंटिंग (942), पीटर मे (941), गैरी सोबर्स, क्लाइड वॉल्कॉट, विवियन रिचर्ड्स और कुमार संगकारा (सभी 938 अंक) शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान के साथ भारत के दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जबकि ट्रेंटब्रिज में उपयोगी योगदान के बाद अजिंक्य रहाणे (चार स्थान के फायदे से 19वें स्थान पर), शिखर धवन (चार स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर) और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (आठ स्थान के फायदे से 51वें स्थान पर) की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले पंड्या गेंदबाजी रैंकिंग में 23 स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 51वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह भी आठ स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 37वें स्थान पर हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com