फिल्मी जगत और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद चंद महीने पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी सात फेरे ले ही लिए। मगर लगातार क्रिकेट और फिल्मों के बिजी शेड्यूल के चलते दोनों अक्सर बिजी ही रहते थे। अब ये कपल अपने काम से आराम लेकर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है।
अब दोनों के प्यार की गवाह एक तस्वीर बन चुकी है। बड़े दिनों बाद जब अनुष्का विराट से मिलीं तो उन्होंने किस करते हुए तस्वीर पोस्ट की। इस फोटो में 12 घंटे में 20 लाख लाइक्स मिल चुके थे। खबर लिखे जाने तक लाइक्स की संख्या लगभग 23 लाख के आसपास थी।
विराट भी आज कल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो हर मौके पर फैन्स से कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। इस मौके पर विराट ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से अनुष्का के साथ तस्वीर शेयर की। विराट की तस्वीर को भी अबतक 23 लाख 500 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बता दें कि विराट जहां साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रेस्ट पर हैं। वो श्रीलंका में खेली टीम इंडिया, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय सिरीज में नहीं खेल रहे हैं तो वही अनुष्का भी अपनी फिल्म ‘सुईधागा’ की शूटिंग से वक्त फ्री हुई है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘परी’ भी रिलीज हुई थी, जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।
इसके कुछ दिनों पहले ही अनुष्का ने टेरिस पर बैठकर अस्त होते हुए सूरज को देखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘चंदेरी में सनसेट और सनराइज देखना बहुत खूबसूरत पल है। यहां शूटिंग खत्म होने वाली है इस पल को याद करूंगी। अगला पड़ाव भोपाल होगा।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal