नई दिल्ली: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना के सबसे छोटे पुत्र साक्षी की पहली फिल्म में अब देरी हो सकती है… दरअसल, साक्षी वर्ष 2015 में रिलीज़ हुई ‘बाजीराव मस्तानी’ में संजय लीला भंसाली के सहायक निर्देशक थे, और वही साक्षी की पहली फिल्म को फाइनेंस दे रहे हैं, जिसके निर्देशन का ज़िम्मा अब तक कास्टिंग डायरेक्टर रहे मुकेश छाबड़ा को सौंपा गया है, और यह निर्देशक के रूप में उनकी भी पहली ही फिल्म होगीभारत की पाकिस्तान से हार पर बहुत प्रतिक्रियाएं देखी होंगी, लेकिन ऐसा रिएक्शन पहले नहीं देखा होगा……
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि संजय लीला भंसाली इस बात को लेकर सोच में डूबे हुए हैं कि क्या उन्हें एक ही फिल्म में दो नए लोगों को मौका देना चाहिए… सूत्र ने कहा, “(संजय लीला) भंसाली इस बात पर फैसला करने में समय ले रहे हैं कि क्या वह एक फिल्म में दो नए लोगों पर भरोसा कर सकते हैं… चूंकि यह एक महंगी फिल्म होगी, इसलिए वह बहुत अच्छी तरह सोच-विचार कर ही कोई फैसला करना चाहते हैं…” दरअसल, संजय लीला भंसाली ने वर्ष 2007 में रणबीर कपूर तथा सोनम कपूर को एक साथ एक ही फिल्म ‘सांवरिया’ से लॉन्च किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर कतई नाकाम रही थी…
अगर मिड-डे के सूत्र की मानें, तो साक्षी खन्ना इस साल फरवरी से ही फिल्मों में अपने करियर को शुरू करने के लिए तैयार हैं… भावी अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट के अलावा करण जौहर की मिल्कियत वाले धर्मा प्रोडक्शन के एक प्रोजेक्ट के लिए भी स्क्रीन टेस्ट दिया है…ब्लैडर कैंसर की वजह से हाल ही में स्वर्ग सिधारे विनोद खन्ना के सबसे छोटे पुत्र साक्षी की मां विनोद की दूसरी पत्नी कविता दफ्तरी हैं… उनकी एक बहन श्रद्धा है तथा विनोद खन्ना व उनकी पहली पत्नी गीतांजलि के पुत्र अक्षय व राहुल उनके सौतेले भाई हैं…
अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ से की थी, और उसी साल वह ‘हिमालय पुत्र’ तथा ‘मोहब्बत’ में भी दिखाई दिए… उनकी चर्चित फिल्मों में ‘हमराज़’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’ और ‘रेस’ रही हैं… अक्षय आखिरी बार ‘ढिशूम’ में दिखाई दिए थे, और अब उनकी अगली फिल्म ‘मॉम’ में वह श्रीदेवी तथा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आएंगे…
राहुल खन्ना के फिल्मी करियर की शुरुआत दीपा मेहता की ‘अर्थ’ से हुई थी, और उन्होंने ‘ऐलान’, ‘दिल कबड्डी’ और ‘फायरफ्लाइज़’ जैसी फिल्मों में भी काम किया… वैसे, राहुल ब्लॉगर भी हैं…