होने वाला है तेज महोत्सव, जल्द तेजो मंदिर में बदलेगा ताजमहल: विनय कटियारहोने वाला है तेज महोत्सव, जल्द तेजो मंदिर में बदलेगा ताजमहल: विनय कटियार

होने वाला है तेज महोत्सव, जल्द तेजो मंदिर में बदलेगा ताजमहल: विनय कटियार

ताज महल को तेजो महालय और जामा मस्जिद को जमुना देवी मंदिर बताने वाले बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ताज महोत्सव को तेज महोत्सव कहते हुए बताया कि ताज और तेज दोनों एक ही बात है.होने वाला है तेज महोत्सव, जल्द तेजो मंदिर में बदलेगा ताजमहल: विनय कटियारहोने वाला है तेज महोत्सव, जल्द तेजो मंदिर में बदलेगा ताजमहल: विनय कटियार

उत्तर प्रदेश के आगरा में 18 फरवरी से शुरू होने वाला ताज महोत्सव सुर्खियों में है. मुगलिया शानो-शौकत के बारे में बताने वाले ताज महोत्सव में इस बार राम नाम की गूंज रहेगी. इसी बीच बीजेपी सांसद विनय कटियार ने एक विवादित बयान दे दिया है. कटियार ने कहा है कि अब ताज महल तेज मंदिर में बदल जाएगा, ताज महोत्सव कहें या तेज महोत्सव दोनों एक ही बात है.

कटियार बोले- हिंदुओं ने बनाया था ताज महल

ताज महोत्सव में राम की झांकी के बाद बीजेपी सांसद विनय कटियार ने ताज महल को तेजो मंदिर बनाने की बात कही है. कटियार ने कहा कि ताज महल एक खूबसूरत स्मारक है, जिसे हिंदुओं ने बनाया था. इससे पहले भी विनय कटियार ताजमहल को शिवमंदिर बता चुके हैं. विनय कटियार के मुताबिक ताज महोत्सव साल में दो बार मनाया जाना चाहिए.

पिछले साल अक्टूबर में कटियार ने कहा था कि मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया. ताज महल हिंदू मंदिर है, वहां देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं. इतना ही नहीं कटियार ने दिल्ली के जामा मस्जिद को जमुना देवी मंदिर बताया था. 

ताज महोत्सव पर योगी सरकार की छाप

अब तक के ताज महोत्सवों में मुगलकाल की झलक नजर आती थी, लेकिन इस बार धरोहर थीम पर आयोजित इस महोत्सव में योगी सरकार की छाप नजर आएगी. महोत्सव के लिए यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी को भी दिया न्यौता दिया गया है. हर बार की तरह इस बार यहां बॉलीवुड के सितारे शिरकत करेंगे. विदेशी कलाकार भी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे.

ये है महोत्सव का पूरा कार्यक्रम

ताज महोत्सव आयोजन समिति के मुताबिक 18 फरवरी को श्रीराम भारती कला केंद्र की ओर से भगवान श्रीराम पर आधारित नृत्य नाटिका के मंचन के साथ कार्यक्रम का आगाज होगा. 19 फरवरी को लोक गायिका मालिनी अवस्थी का प्रोग्राम होगा. 20 को बॉलीवुड नाइट और 21 को कव्वाली गायक असलम साबरी का कार्यक्रम होगा. 22 फरवरी को पुणे का ब्लैक एंड व्हाइट ग्रुप पुराने गीतों पर आधारित प्रोग्राम पेश करेगा, वहीं 23 फरवरी को मुशायरा और 24 फरवरी को कवि सम्मेलन होगा. कार्यक्रम में 25 से 27 फरवरी तक बॉलीवुड कलाकारों को बुलाया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com