काेराेना संकट के बाद शहर में विकास के कामाें में तेजी अाने की संभावना है। बुधवार काे विधायक संजय तलवाड़ ने गलाडा दफ्तर में अफसरों के साथ बैठक की। हलका पूर्वी में गलाडा की तरफ से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विधायक ने बताया कि अफसरों को कहा है कि अब बरसात का सीजन आखिरी दौर में है। इसलिए अगले 15 दिन में काम शुरू करने के लिए तैयारी कर लें। बैठक में हल्का पूर्वी के पार्षद भी शामिल थे। ग्लाडा सेक्टर-32 व सेक्टर-39 में सड़क, गालियां व वाटर रिचार्ज वेल बनवा रहा है।
विधायक संजय तलवाड़ ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर
इससे कुछ दिन पहले विधायक के समर्थक पार्षदों ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। विधायक ने लोगों से अपील की कि 84370-30068 व 98886-05413 पर कॉल करके अपनी जरूरत बता सकते हैं। विधायक संजय पहले ही एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का ऐलान कर चुके हैं। अब उनके हलके के पार्षदों ने भी एक माह का वेतन राहत कोष में देने का फैसला किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal