बाघमारा के भाजपा विधायक ढुलू महतो के दबदबे वाले आकाशकिनारी कोल डंप में बुधवार को विधायक व जिप सदस्य सह आजसू नेता सुभाष राय के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ओर से करीब 50 राउंड फायरिंग की गई। बम भी चले। गोलीबारी में ढुलू समर्थक धर्मेंद्र गुप्ता जख्मी हो गया। उसके पांव में गोली लगी है। एक पत्रकार पर भी हमला हुआ। 
जानकारी के मुताबिक, सुबह ही विधायक समर्थकों ने अकाशकिनारी कोलियरी के हर मुहाने पर कब्जा जमा लिया था। दूसरे पक्ष के जिप सदस्य सह आजसू नेता सुभाष राय के समर्थक श्यामडीह मोड़ पर जुटे थे। सारा विवाद आकाशकिनारी कोलियरी कांटाघर व लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर है।
सुभाष राय के भाई जगदीश राय के नाम से एक गाड़ी का डीओ है। जगदीश के नाम पर डीओ अकाशकिनारी में कोयला उठाव के लिए आया है। वहीं, विधायक ढुलू समर्थक नहीं चाहते हैं कि दूसरे डीओ धारक के पैर इस कोलियरी में जमें। फिलहाल ढुलू समर्थकों का यहा कोयले के उठाव पर एकाधिकार है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व सीआइएसएफ के जवानों को कोलियरी के आसपास तैनात किया गया था, लेकिन स्थिति बेकाबू हो चुकी है। इससे पूर्व 16 अप्रैल को एक गाड़ी का डीओ था, पर वजन घर का लिंक फेल होने के कारण दोनों पक्ष आमने-सामने नहीं हो सके थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal