विद्युत नियामक आयोग के निर्देश पर हर डिवीजन में अभियंता अपार्टमेंट में कैंप लगाकर देने जा रहे उपभोक्ताओं को कनेक्शन

विद्युत नियामक आयोग के निर्देश पर हर डिवीजन में अभियंता अपार्टमेंट में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने जा रहे हैं। ऐसे अपार्टमेंट को चिन्हित किया गया है, जहां सिंगल प्वाइंट कनेक्शन हैं। यहां मल्टी प्वाइंट कनेक्शन दिए जाएंगे। कुल मिलाकर उपभोक्ता को बिजली विभाग निर्धारित स्लैब पर बिजली बिल देगा न कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर। मध्यांचल एमडी स्वयं इसकी सभी डिवीजनों में मॉनीटङ्क्षरग कर रहे हैं।

ट्रांस गोमती व सिस के मुख्य अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने डिवीजनों में मल्टी प्वाइंट कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करें और फिर कैंप लगाकर कनेक्शन दें। मुंशी पुलिया के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि 29 दिसंबर को इंसाफ नगर स्थित श्री निवास अपार्टमेंट, सागर अपार्टमेंट, एहसान नगर स्थित शेख मनसब अली अपार्टमेंट में अभियंताओं की टीम कैंप लगाकर सिंगल प्वाइंट से मल्टी प्वाइंट के कनेक्शन जारी करेगी। यह शिविर दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक लगेंगे। अमीनाबाद, गोमती नगर सहित अलग-अलग डिवीजन में कैंप लगाए जाएंगे।

क्यों हुआ बदलाव

पहले बिल्डर सिंगल प्वाइंट लेकर कनेक्शन देते रहते थे। चंद आवंटी आने के बाद आरडब्ल्यूए का गठन हो जाता है। आरडब्ल्यूए निजी कंपनियों के मीटर और ट्रांसफार्मर की क्षमता के मुताबिक कनेक्शन देता है। सूत्रों की मानें तो दर्जनों शिकायतें निजी बिल्डरों व आरडब्ल्यूए की आने के बाद मल्टी प्वाइंट व्यवस्था लागू करने को लेकर निर्णय किया गया था।

क्या है मल्टी व सिंगल प्वाइंट 

सिंगल प्वाइंट के तहत बिजली महकमा बिल्डर को सिंगल प्वाइंट कनेक्शन यानी ट्रांसफार्मर लगाकर दे देता है। फिर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अपार्टमेंट में रहने वाले उपभोक्ताओं को कनेक्शन देते हैं। उसकी एवज में उपभोक्ता को भुगतान करना होता है। वहीं मल्टी प्वाइंट में बिजली महकमा अपार्टमेंट में रहने वाले उपभोक्ताओं का स्वयं मीटर लगाकर कनेक्शन देता है और फीस काउंटर पर जमा करवाता है। यहां आरडब्ल्यूए का रोल खत्म हो जाता है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी संजय गोयल ने बताया कि पूरा प्रयास है कि मल्टी प्वाइंट से अपार्टमेंट में रहने वाले हर उपभोक्ता को कनेक्शन दिया जाए। इसी क्रम में कैंप लगाकर कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com