बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का कहना है कि उनकी फिल्मों और कोलकाता में बिताए वक्त के लिहाज से लोग अक्सर सोचते हैं कि वे बंगाली हैं।
विद्या बालन दक्षिण भारतीय परिवार से हैं। एक्ट्रेस ने अपना डेब्यू बांग्ला फिल्म ‘भालो ठेको’ से 2003 में किया था। इसके बाद ही उन्होंने बॉलीवुड में ‘परिणीता’ की थी। अब ‘इश्किया’ की यह स्टार दिखेगी ‘तीन” में जो कोलकाता के बैकग्राउंड पर ही बनी है।
यह भी पढ़ें : तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म के अधिकार खरीदना चाहते हैं अक्षय
विद्या का कहना है ‘कोलकाता में हमेशा गर्मजोशी महसूस होती है और यहां जबरदस्त स्वागत किया जाता है। मेरी पहली फिल्म बांग्ला ही थी, ‘परिणीता” से भी पहले। वहां के लोगों को तो लगता है कि मैं बंगाली हूं।’
फिल्म ‘कहानी’ में अपने पति को खोजने वाली यह ‘विद्या बागची’ इन दिनों इसके सीक्वल के लिए कोलकाता में हैं। वे बताती हैं ‘यहां हर कोई मुझसे बंगाली में बात करने लगता है। मैं भी पूरी कोशिश करती हूं उन लोगों जैसी ही लगूं। मैं यहां के गाने, धुनें, कहावतें जानती हूं। और सच भी है कि मैं कोलकाता में हूं तो घर को कभी नहीं मिस करती।’
विद्या अब अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘तीन” में हैं। विद्या बताती हैं ‘नवाज और मैं कोलकाता में लगभग छह साल बाद मिले। हम ‘कहानी’ के वक्त ही इससे पहले मिले थे। इस बीज हमने कई अलग-अलग फिल्में भी की। इतने अंतराल के बाद मिलने में मजा आया। ‘तीन’ में मेरे ज्यादातर सीन नवाज के साथ ही हैं।