विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से मुलाकात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट का मुकाबला हमेशा रोमांच से भरपूर रहता है। दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध के पीछे क्रिकेट का एक अहम योगदान है। सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा पहुंचे। कैनबरा में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस (Richard Marles) से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान एस जयशंकर ने रिचर्ड मार्लेस को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के हस्ताक्षर किए हुए बल्ले भेंट के रूप में दी जो रिचर्ड मार्लेस को काफी पसंद आई। बता दें कि इस समय टीम इंडिया भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

jagran

मार्लेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म ट्विटर के जरिए दी। मार्लेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कैनबरा में डॉ. एस जयशंकर की मेजबानी करना खुशी की बात है। कई चीजें हैं जो हमें (दोनों देशों को) बांधती हैं, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। आज, उन्होंने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी @imVkohli के हस्ताक्षरित बल्ले भेंट करके मुझे चौंका दिया।’

jagran
jagran

भारतीय टीम पर्थ में कर रही है अभ्यास

jagran
jagran
jagran

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा हुआ है। इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में पहुंचकर अभ्यास कर रही है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को एमसीजी में मुकाबला खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हाल ही में टी20 सीरीज में मात देकर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए रवाना हुई है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया के पास अपने पहले ही मैच में उस हार का बदला लेने का मौका है

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह. स्टैंडबॉय: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com