चुनाव नतीजों पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में विपक्ष को धाराशायी करते हुए अभूतपूर्व जीत हासिल की है. इस जीत की चर्चा भारतीय मीडिया के साथ-साथ विदेशी मीडिया में भी है. आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता में वापसी को विदेशी मीडिया किस तरह से देख रहा है. वॉशिंगटन पोस्ट ने शीर्षक ‘राष्ट्रवाद की अपील के साथ भारत के मोदी ने जीता चुनाव’ के साथ लिखा, “भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में भारी जीत हासिल की. भारतीय मतदाताओं ने मोदी की शक्तिशाली और गर्वान्वित हिंदू की छवि पर मुहर लगा दी.