वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण फैलने के बाद विदेशी दौरा करने वाली विंडीज पहली टीम बनी है।
इस सीरीज को कप्तान जेसन होल्डर ने आम सीरीज से अलग बताया है। दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 जुलाई को मैदान पर उतरेगी।
होल्डर ने कहा, “यह यहां इंग्लैंड में कोई आम द्विपक्षिय सीरीज जैसा नहीं होने वाला है। लेकिन आखिरी में हम अभी विश्व कप क्रिकेट के इसी हालात में हैं।
इसमें कोई शक नहीं की हालात काफी अलग हैं लेकिन हम सभी को ऐसी परिस्थिति में आगे बढ़ना है और कोशिश करना है कि ऐसे हालात में हम और ज्यादा से ज्यदा बेहतर हो जाएं।
इससे पहले वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी जिसमें मेजबान ने 2-1 से इसे अपने नाम कर सबको चौंकाया था। होल्डर ने बताया कि उनकी टीम इंग्लैंड में भी उसी कमाल दोहरा सकती है। कप्तान ने कहा लोगों ने पिछली सीरीज से पहले काफी कुछ कहा था जिसे टीम ने पॉजिटिव तरीके से लिया और अपना जोश बढ़ाया।
उन्होंने कहा, “वेस्टइंडीज की टीम उत्साहित है और अलग तरह से प्रेरित होकर यहां पहुंची है। पिछली सीरीज में खासकर इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआत करने से पहले लोगों ने काफी कुछ कहा था जिसने हम सभी के अंदर एक वेस्टइंडियन होने के नाते काफी जोश भर दिया। कौन जानता है, यह एक ऐसा चीज हो जिससे हम बने हैं और हमें ऐसे एक खास ग्रुप से सच्ची पॉजिटिव उर्जा मिलती हो।”
इस मुश्किल हालात में विदेशी दौरे पर आने वाले खिलाड़ी के बारे में बात करते हुए होल्डर ने कहा, “एक बार हम सभी आराम से बैठ जाएं और यह देख ले कि सभी के शरीर और दिमाग एक जगह है या नहीं इसके बाद भी हम किसी प्लान पर काम करेंगे।”
दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट खेली जाएगी। पहला मुकाबला 8 से 12 जुलाई तक रोज बाउल में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर में होगा। दूसरे टेस्ट के लिए 16 से 20 जुलाई जबकि तीसरे टेस्ट में 24 से 26 जुलाई के बीच दोनों टीमें आमने सामने होंगी।