दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के शुरुआती मुकाबले में सौराष्ट्र को 5 विकेट से शिकस्त दी. मध्यम गति के गेंदबाज सुबोध भाटी के 5 विकेट (24 रन देकर) के बाद युवा खिलाड़ी हिम्मत सिंह की दबाव में खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी दिल्ली के काम आई.
गौतम गंभीर ने भी 48 गेंदों में 62 रनों की पारी से कप्तानी जिम्मेदारी की नई शुरुआत की, जिससे दिल्ली ने यह 238 रनों का लक्ष्य 46 ओवरों में हासिल कर लिया.
हिम्मत (93 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के से 74 रन) और ललित यादव (54 गेंद में 36 रन) तब बल्लेबाजी के लिए उतरे, जब टीम का स्कोर पांच विकेट पर 152 रन था. इन दोनों ने संयम से बल्लेबाजी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 89 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि शेल्डन जैक्सन ने 78 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. ग्रुप के अन्य मैचों में छत्तीसगढ़ ने मध्यप्रदेश को 122 रनों से हराया, जबकि आंध्र ने ओडिशा को छह विकेट से मात दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal