हिंदू धर्म में 12 महीने में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं। इनमे से कुछ एकादशी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। इन महत्वपूर्ण एकादशियों में ही शामिल है विजया एकादशी। जी दरअसल विजया एकादशी व्रत फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। अब यह एकादशी 09 मार्च (मंगलवार) यानी आज है। तो आइए जानते हैं आज के शुभ मुहूर्त और आज क्या करें और क्या न करें।
विजया एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त-
एकादशी तिथि आरंभ- 08 मार्च 2021 दिन सोमवार दोपहर 03 बजकर 44 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त- 09 मार्च 2021 दिन मंगलवार दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर
विजया एकादशी पारणा मुहूर्त- 10 मार्च को 06:37:14 से 08:59:03 तक।
अवधि- 2 घंटे 21 मिनट
एकादशी के दिन क्या करें-
1* कहा जाता है आज के दिन व्रत निर्जला और फलाहारी रखना चाहिए।
2* कहते हैं एकादशी व्रत नियम के अनुसार, निर्जला व्रत पूर्ण रूप से स्वस्थ्य व्यक्ति को रखना चाहिए।
3* कहा जाता है एकादशी व्रत रखने वाले सामान्य लोगों को फलाहारी उपवास रखना चाहिए।
4* कहते हैं अगर संतान प्राप्ति की इच्छा से व्रत रखते हैं तो एकादशी व्रत के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप और श्री नारायण की उपासना करनी चाहिए।
एकादशी पर न करें ये काम-
1* कहते हैं एकादशी व्रत के दिन भूलकर भी जुआ नहीं खेलना चाहिए।
2* कहा जाता है एकादशी व्रत में रात को सोना नहीं चाहिए।
3* कहा जाता है एकादशी व्रत के दिन चोरी नहीं करनी चाहिए।
4* कहते हैं एकादशी के दिन कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
5* कहा जाता है इस दिन क्रोध और झूठ बोलने से बचना चाहिए।
6* ध्यान रहे एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और शाम के समय सोना नहीं चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal