21 अक्टूबर को शहर में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के रूट में फेरबदल हुआ है। बुधवार को रूट तय कर यात्रा के संभागीय प्रभारी ने पत्रकारवार्ता की। शाम को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रूट देखा, तो दो नंबर विधानसभा का हिस्सा कम जुड़ा पाया। उनकी आपत्ति के बाद रूट में फेरबदल किया गया और अभिनंदन नगर, गौरीनगर वाला हिस्सा जुड़ा।
यह भी तय हुआ कि यात्रा 10 बजे भी जारी रही तो साउंड का उपयोग नहीं होगा। संभागीय यात्रा प्रभारी बाबूसिंह रघुवंशी, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने बताया कि अभी तक 164 विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा जा चुकी है। इंदौर में यात्रा 21 अक्टूबर को पहुंचेगी और महू से इसकी शुरुआत होगी। यात्रा मार्ग पर रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता अपने पैसे से भवन पर झंडा लगाएंगे, जो चुनाव तक लगा रहेगा। विभिन्न व्यापारी संगठन यात्रा मार्ग पर पेयजल और स्वल्पाहार की व्यवस्था रखेंगे और मंच लगाएंगे।
इसलिए जुड़ा दो नंबर का बड़ा हिस्सा
पिछले चुनाव में जब मुख्यमंत्री की यात्रा आई थी तो शुरुआत दो नंबर विधानसभा से हुई थी। गौरीनगर बस्ती क्षेत्र है और वहां भाजपा का जमीनी नेटवर्क भी है। वहां स्वागत में भीड़ भी ज्यादा थी। इस बार तय हुए रूट में वह हिस्सा छूट गया था और सिर्फ मालवा मिल, पाटनीपुरा, परदेशीपुरा क्षेत्र ही रखा गया था। विजयवर्गीय ने नए हिस्से जोड़ने के लिए कहा। इसके बाद संशोधित रूट प्लान जारी हुआ।
इन इलाकों से निकलेगी यात्रा
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महू आएंगे। महू से राऊ, वैशाली नगर, लालबाग, छत्रीबाग, नृसिंह बाजार, गोराकुंड होते हुए एक नंबर विधानसभा में यात्रा जाएगी। बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग, जिंसी चौराहा, इमली बाजार, राजवाड़ा, चंद्रभागा, हाथीपाला, मालीपुरा, गाड़ी अड्डा, पंचम की फैल, नेहरू नगर, जगजीवनराम नगर, अनोप टॉकीज से रात 8 बजे दो नंबर विधानसभा में जाएगी। चंद्रगुप्त चौराहे से अभिनंदन नगर, खातीपुरा, परदेशीपुरा होते हुए डमरू उस्ताद चौराहे पर यात्रा का समापन होगा
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal