विंटर ओलंपिक से पहले अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के पास भेजे जंगी जहाज

विंटर ओलंपिक से पहले अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के पास भेजे जंगी जहाज

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच जुबानी जंग जल्द ही नया रुख ले सकती है. अगले महीने साउथ कोरिया में होने वाली विंटर ओलंपिक से पूर्व अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया पर अपनी निगरानी बढ़ाने का फैसला लिया है. अमेरिका ने गुआम क्षेत्र के पास लड़ाकू विमान की तैनाती बढ़ा दी है, इसके अलावा एक एयरक्राफ्ट करियर और जंगी समुद्री जहाज को भी तैनात किया है.विंटर ओलंपिक से पहले अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के पास भेजे जंगी जहाज

अमेरिका के इस कदम की नॉर्थ कोरिया ने निंदा की है. नॉर्थ कोरिया का कहना है कि अमेरिका ने पहले कहा था कि वह विंटर ओलंपिक तक साउथ कोरिया के साथ अपने सैन्य अभ्यास तक तैनाती नहीं करेगा. लेकिन अब वह अपनी बात से ही मुकर गया है. नॉर्थ कोरिया की ओर से कहा गया है कि अमेरिका के इस तरह के कदम से नॉर्थ कोरिया-साउथ कोरिया के रिश्ते और भी तल्ख हो सकते हैं.

बता दें कि अभी हाल ही में नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के कुछ अधिकारियों की बात हुई थी. इस बैठक में दोनों देशों ने विंटर ओलंपिक पर बात की थी, नॉर्थ कोरिया अपने खिलाड़ियों को साउथ कोरिया भेजने के लिए राजी हो गया था. अमेरिका ने भी दोनों देशों के इस कदम की तारीफ की थी.

लेकिन पिछले सप्ताह ही अमेरिकी एयरफोर्स ने फैसला किया कि करीब 3 B-2 स्प्रिट लड़ाकू विमान की तैनाती गुआम में की जाएगी. इसके साथ ही 200 एयरफोर्स के जवानों को भी वहां पर तैनात किया जाएगा. अमेरिका ने कहा था कि ये फैसला स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है.

आपको बता दें कि B2 स्प्रिट लड़ाकू विमान काफी खतरनाक होते हैं. ये विमान न्यूक्लियर हथियार को भी ढो सकते हैं. साथ ही दुश्मन को नेस्तानाबूद करने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. 

क्यों खास है गुआम?

आपको बता दें कि गुआम में अमेरिका का एंडरसन एयर फोर्स बेस है और नेवी बेस भी है. यहां करीब 7 हजार अमेरिकी सैनिक अपने परिवार के साथ रहते हैं. अमेरिकी आईलैंड पर बी-52 बमवर्षक सहित कई लड़ाकू विमान तैनात हैं. यहां परमाणु हथियार से लैस युद्धपोत तैनात हैं.

उत्तर कोरिया के सबसे पास कोई अमेरिकी इलाका है तो वह गुआम ही है. दोनों के बीच की दूरी करीब 3427 किलोमीटर है. गुआम में करीब एक लाख 60 हजार की आबादी रहती है. इन लोगों को अमेरिकी नागरिकता हासिल है, लेकिन ये लोग अमेरिकी चुनाव में वोट नहीं डालते.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com