वास्तु शास्त्र के अनुसार उस जमीन का भी सौद्दा नहीं करना चाहिए जहां ज्यादा पेड़ और पौधे उगे हैं। क्योंकि हम जब भी ऐसे जमीन का सौद्दा करते हैं, तो हमें पहले उस जगह को उजाड़ना पड़ता जिस से पेड़ पौधे की बदुआ उस इंसान को लग जाती हैं। जो वास्तु दोष के रूप में उत्पन्न होता है।![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/02/maxresdefault-1-1.jpg)
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/02/maxresdefault-1-1.jpg)
इन जगहों पर कभी नही बनवाना चाहिए अपना घर:
आजकल लोग ऐसा करते हैं कि शांति के लिए शांत जगह पर जमीन खरीदकर घर बनवाते हैं। वास्तु शास्त्र की दृष्टि से किसी नदी के आसपास वाला जमीन वास्तु दोष पैदा करता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार कब्रिस्तान की भूमि अथवा उसके आसपास का जगह घर बनाने के बिल्कुल उपयुक्त नहीं होता है। कब्रिस्तान की जमीन कभी नहीं खरीदनी चाहिए और नहीं उस पर घर बनवाना चाहिए।
# हॉस्पिटल अथवा उसके आसपास की जमीन घर बनाने हेतु नहीं खरीदना चाहिए। वास्तु शास्त्र यह मानता है कि हॉस्पिटल अथवा ऐसे नर्सिंग होम वाले जमीन पर घर बनाने पर आने वाली हमेशा रोग का शिकार होता है।