टूटी फूटी वस्तुएंअक्सर हमारे घर में कई सारी टूटी-फूटी चीजें पड़ी होती हैं. जैसे टूटे बर्तन, चटकी हुई मूर्तियां और भी हुत कुछ. इन्हे भूलकर भी घर पर न रखें. तुरंत इन्हे उठाकर घर से बाहर फेंक दें. क्योंकि टूटे-फूटे बर्तन को घर में रखने से दरिद्रता आती है और वास्तु दोष होता है.
वहीं अगर आपके घर में टूटा हुआ दर्पण है तो इसे भी तुरंत घर से हटा दें. क्योंकि इससे परिवार के सदस्यों में मानसिक तनाव बढ़ता है. इसके साथ ही अगर घर में टूटा हुआ पलंग हो तो उसे भी तुरंत हटा दें. टूटी हुई तस्पवीर या फिर घर के दरवाजे पर कोई टूट-फूट हो तो इसे भी तुरंत ठीक करा लें. साथ ही टूटे हुए फर्नीचर भी घर में न रखें.
घर में सुकून और शांती बनाए रखने के लिए घर के प्रवेश द्वार पर हमेशा साफ-सफाई रखें. क्योंकि ये जितना साफ-सुथरा होगा घर में लक्ष्मी के आने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी. घर में साल में एक बार श्री गणेश की पूजा जरूर कराएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal