वास्तु टिप्स बैडरूम : अच्छी नींद चाहिए तो बेडरूम से बाहर करें यह 5 चीजें
यदि आप वैवाहिक जीवन में ख़ुशियां चाहते हैं, तो बेडरूम की साफ़-सफ़ाई व ख़ूबसूरती पर विशेष ध्यान दें।

बेडरूम शांत, ठंडा, हवादार व बिना दबाववाला होना चाहिए. बेडरूम में बेकार का सामान न रखें।
बेडरूम में प्राइवेसी बरक़रार रहे, इसके लिए ध्यान रखें कि बेडरूम की खिड़की दूसरे कमरे में नहीं खुलनी चाहिए।
बेडरूम की आवाज़ बाहर नहीं आनी चाहिए, इससे दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है।
बेडरूम की दीवारों पर पेंटिंग्स व तस्वीरें कम हों, जो लगाएं वह मनभावन व आकर्षक हों।
बेडरूम में पलंग आवाज़ करनेवाला न हो और सही दिशा में रखा हो। आरामदायक व भरपूर नींद से दांपत्य जीवन अधिक सुखद बनता है।
बाथरूम बेडरूम से लगा हुआ होना चाहिए। बाथरूम का दरवाज़ा बेडरूम में खुलता हो, तो उसे बंद रखना चाहिए या फिर उस पर परदा भी डाल सकते हैं।
बेडरूम में सोते समय ज़ीरो वॉट का बल्ब जलाना चाहिए, पर ध्यान रहे कि रोशनी सीधी पलंग पर नहीं पड़नी चाहिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal