आप सभी को बता दें कि हिंदू धर्म में की जाने वाली पूजा में फूलों का विशेष महत्व है. जी दरअसल वास्तु के अनुसार, फूलों से नेगेटिव एनर्जी कम होती है और पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. वहीं अगर आप किसी खास काम के लिए कहीं जा रहे हों तो उस दिन (वार) के हिसाब से अपनी जेब में एक खास फूल रखें तो सफलता मिलने के चांस और बढ़ जाते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं वार के अनुसार अपनी जेब में कौन-सा फूल रखें-

1. रविवार सूर्यदेव को समर्पित है. इस कारण इस दिन कुटज या आक के फूल अपने पास रख सकते हैं.
2. सोमवार भगवान चंद्रदेव को समर्पित है, इस दिन लैवेंडर के फूल जेब में रखे.
3. मंगलवार का दिन मंगल ग्रह का है. इस दिन लाल रंग के फूल जेब में रखे.
4. बुधवार का दिन बुध ग्रह का है. इस दिन लिली यानि कुमुद के फूल जेब में रखे.
5. गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है. इस दिन कमल का फूल अपने साथ रखे.
6. शुक्रवार का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. इस दिन वॉयलेट रंग का फूल अपने जेब में रखे.
7. शनिवार न्याय के देवता शनि ग्रह का है. इस दिन नीले लाजवंती या गहरे रंग के फूल अपने जेब में रखे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal