1. इंजिनियर 1 : भाई, तुम्हारी मदद चाहिए.
वह ऑनलाइन है, उसने मुझे ‘आई लव यू’ कहा, क्या करूं?
इंजिनियर 2 : भाई, सबसे पहले स्क्रीनशॉट ले ले
डॉक्युमेनटेशन बहुत जरूरी है.
2. ऐपल के को-फाउंडर को भारतीय लोग क्रिएटिव नहीं लगते…
उन्होंने हमें अगरबत्ती के ठूंठ को…
टूथपिक बनाते नहीं देखा होगा.

3. रोहन : मुझे कोई याद ही नहीं करता.
सोहन : मुझे लोग याद तो करते हैं लेकिन तब,
जब चमत्कार वाला मेसेज भेजने के लिए 11 लोग नहीं मिलते हैं.
4. एक बार सोनू अपनी पत्नी के साथ पार्क में घूम रहा था.
तभी शरारती पप्पू ने पास आकर कहा, अंकल कल वाली आंटी ज्यादा खूबसूरत थीं.
उसके बाद से सोनू चार दिन से भूखे पेट उसी पार्क में पप्पू के ढूंढ रहा है.
5. अगर आपका बेटा हनी सिंह सिंह को छोड़कर अरिजीत के गाने सुनने लगे…
तो समझ लीजिए,
उससे पूछने का समय आ गया है,
उस लड़की का नाम क्या है….??
6. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था,
तभी पड़ोस के अंकल :
‘तो बेटा अब आगे क्या सोचा है….??’
स्टूडेंट : “बस अंकल,
टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा…”
7. प्लम्बर : सर, नल ठीक हो गया,
लेबर चार्ज 800 रुपये.
इंजीनियर : अरे, 1 घंटे की इतनी फीस तो मेरी भी नहीं है.
प्लम्बर : सर, जब मैं इंजीनियर था तो मेरी भी नहीं थी.
8. इंजीनिरिंग का फॉर्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा,
कैसा है ये कॉलेज….??
चौकीदार : बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इंजीनियरिंग की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal