केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र और बीसीसीआई सचिव जय शाह देहरादून पहुंचे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा के साथ जय शाह ने रायपुर स्पोर्ट्स कॉलेज का दौरा किया।

बीसीसीआई सचिव ने रायपुर स्टेडियम की व्यवस्था भी देखी। जय शाह ने उत्तराखंड की खेल व्यवस्थाओं पर खुशी जताई। वसीम जाफर को मुख्य कोच बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया।
कहा कि जाफर के अनुभव से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। उत्तराखंड हमारी टॉप प्रायरिटी में शामिल है। यहां अच्छा टैलेंट है, जिसे बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास हो रहा है।
जय शाह ने कहा कि राज्य में क्रिकेट डेवलपमेंट के लिए महिम की सोच बहुत अच्छी है।
जिस तरीके से वो एक नए राज्य में क्रिकेट की सुविधाएं विकसित कर रहे हैं, उससे आने वाले समय में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे। जूनियर खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की भी उन्होंने तारीफ की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal