आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप की सीनियर पुरुष स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में गुरप्रीत सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया. इसी चैंपियनशिप में भारत के जूनियर निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दो गोल्ड मेडल जीते.
शुक्रवार को सोलह साल के विजयवीर सिद्धू ने जूनियर पुरुषों की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह के साथ मिलकर टीम का स्वर्ण पदक हासिल किया.
भारत 11 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य से कुल 27 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है, जो उसका इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
गुरुवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने वाले विजयवीर ने 572 का स्कोर बनाया, जिससे वह कोरिया के ली गुनहेयोक (570) और चीन के हाओजी जू (565) से आगे रहे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal