44 साल बाद आख़िरकार रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना लॉर्ड्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज पूरा हो गया. इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा. यह मैच हर मायने में ऐतिहासिक रहा. वर्ल्ड कप विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (करीब 28 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी इनामी राशि है. चैम्पियन बनने वाली टीम को सोने-चांदी से बनी 11 किलो की ट्रॉफी भी दी जाएगी.
इस बार टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1 करोड़ डॉलर (करीब 70.12 करोड़ रु.) है. उपविजेता को 20 लाख डॉलर (करीब 14 करोड़ रु.) और सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर (करीब 5.60 करोड़ रु.) मिलेंगे. इस हिसाब से टीम इंडिया को करीब 5.60 करोड़ रुपये मिलेंगे. वर्ल्ड कप की प्राइज मनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कुल प्राइज मनी से करीब 15 करोड़ रुपए ज्यादा है. आईपीएल-12 की कुल प्राइज मनी 55 करोड़ रुपए थी.