वनडे से पहले होगा भारतीय टीम में बड़ा बदलाव…

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन इंटरनेशनल वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला रविवार को बाराबत्ती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर हर हाल में सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज का इरादा 13 साल में पहली बार भारत से वनडे सीरीज जीतने का रहेगा।

टी20 सीरीज हारने के बाद कैरेबियाई टीम ने चेन्नई में धमाकेदार प्रदर्शन कर भारत को पहले वनडे में 8 विकेट से हराया था। शाई होप के संयमित और शिमरोन हेटमायर के आक्रामक शतक की मदद से वेस्टइंडीज ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को नाकाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। पहले वनडे की हार से आहत भारत ने विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से रौंदा था। रोहित शर्मा और केएल राहुल के शतकों से यह मैच जीत भारत ने सीरीज में बराबरी की थी

विराट कोहली आमतौर पर विजयी टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव के पक्षधर नहीं होते हैं लेकिन उन्हें निर्णायक मैच में प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव तो करना ही होगा। तेज गेंदबाज दीपक चाहर कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है। इस बात की पूरी संभावना है कि सैनी को इंटरनेशनल वनडे डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा। भुवनेश्वर कुमार की चोट की वजह से टीम में शामिल किए गए शार्दुल ठाकुर ने विशाखापत्तनम में दूसरे वनडे में अच्छी गेंदबाजी की थी और वे इस मैच में प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे। स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर रहेगा। कुलदीप ने दूसरे वनडे में कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक बनाई थी। टीम प्रबंधन को बाराबती स्टेडियम की स्पिनरों की मददगार पिच पर कुलदीप से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। जडेजा भी इस मैच में गेंदबाजी में छाप छोड़ना चाहेंगे।

बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली को छोड़कर सभी अन्य बल्लेबाज फॉर्म में चल रहे हैं। कप्तान विराट कोहली ने टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था लेकिन वे वनडे सीरीज में फेल हो रहे हैं। वे दो मैचों में अभी तक कुल 4 रन ही बना पाए हैं। वे इस मैच में बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे और चाहेंगे कि अन्य बल्लेबाज अपनी लय को बनाए रखे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com