वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे….

India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इसके पीछे की जो वजह है वो काफी दुखद है। दरअसल, वेस्टइंडीज टीम के एक पूर्व खिलाड़ी का निधन हो गया है, जिसके शोक में टीम के खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी है।

चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करने वाले वेस्टइंडीज की टीम विशाखापट्टनम में दूसरे वनडे मैच में उतरी। इस दौरान जब वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मैदान पर टॉस के लिए आए तो पोलार्ड के बाएं हाथ में कोहनी से थोड़ा ऊपर एक काला बैंड बंधा हुआ था। ऐसा इसलिए था क्योंकि 1960 के दशक के महान खिलाड़ी बासिल बूचर (Basil Butcher) का निधन हो गया था।

सोमवार को बासिल बूचर ने अंतिम सांस ली। इसी महान खिलाड़ी के सम्मान में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की टीम ने मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा। बाद में सभी खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। दूसरे वनडे मैच से पहले टीम मैनेजर ने बताया था, “वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में से एक बासिल बूचर जो सर गैरी सोबर्स, रोहन कन्हाई और क्लाइव लॉयड के टीममेट थे उनका निधन हो गया है। उनके सम्मान के तौर पर दूसरे मैच में टीम ब्लैक आर्म बैंड पहनकर उतरेगी।”

86 साल की उम्र में बासिल बूचर लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए। इस बात की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट कर दी। बासिल ने 1958 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। गयाना के रहने वाले बासिल बूचर ने 1969 तक वेस्टइंडीज की टीम के लिए कुल 44 टेस्ट मैच खेले। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 3104 रन बनाए, जिसमें 7 शतक और 16 अर्धशतक शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com